
भोपाल। मप्र के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है। मप्र कांग्रेस पर भी हमला बोला।
ये भी पढ़ें: MP में आज ट्रैफिक की बागडोर संभालेंगी महिला पुलिस, नरोत्तम मिश्रा बोले- ड्यूटी तैनाती के फोटो और अपने अनुभव भेजे

डबल इंजन की सरकार चुनने के लिए जनता का आभार
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में सपा हाफ, कांग्रेस साफ और बसपा माफ’ सभी ExitPolls में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। डबल इंजन की सरकार चुनने के लिए जनता का आभार। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सफल नेतृत्व और संगठन शिल्पी गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा जी को बहुत बधाई।
कांग्रेस में लोकतांत्रिक व्यवस्था ही नहीं है
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के विषय को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पार्टी लाइन की बात नहीं मानकर कमलनाथ जी के नेतृत्व पर सवाल उठा दिए हैं। इससे यह भी साबित होता है कि कांग्रेस में लोकतांत्रिक व्यवस्था ही नहीं है।