
आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ ने दिल्ली के 150 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 80 रन की पारी खेली।
6 विकेट से जीती लखनऊ
दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लखनऊ के लिए डिकॉक ने 52 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि क्रुणाल पांड्या ने 19 रनों की पारी खेली। आयुष अंत में बैटिंग करने पहुंचे। इस दौरान शार्दुल ठाकुर आखिरी ओवर कर रहे थे। आयुष इस ओवर की दूसरी गेंद पर रन नहीं ले सके। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका लगा दिया। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।
सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल-15 में लखनऊ सुपर जायंट्स का दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला हुआ। इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने आईपीएल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टोडा है। दरअसल, सचिन ने अपने आईपीएल करियर में 78 मैच में 2,334 रन बनाए थे। इस मैच से पहले क्विंटन डी कॉक ने 2,325 रन बनाए थे। इस मैच में 9 रन बनाते ही वो सचिन से आगे निकल गए हैं। उन्होंने इस मैच में फिफ्टी भी बनाई है। बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है।
दिल्ली ने बनाए 149 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 61 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत (39) और सरफराज खान (36) रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 2 विकेट कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट झटका।
दिल्ली का स्कोर 100 के पार
सरफराज खान ने इस ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर स्कोर को 100 पर पहुंचा दिया। एंड्रयू टाय के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर भी पंत ने छक्का जड़ दिया। 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 117/3
दिल्ली को लगा तीसरा झटका लगा
रवि बिश्नोई ने इस ओवर में भी बढ़िया गेंदबाजी की और तीसरी गेंद पर रोमेन पॉवेल को 3 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. बिश्नोई ने अपना दूसरा विकेट लिया और लखनऊ की मैच में वापसी करा दी।11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 80/3
डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर आउट
रवि बिश्नोई ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर आयुष बडोनी के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए। 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 70/2
दिल्ली को लगा पहला झटका
एक बार फिर कृष्णप्पा गौतम गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ ने छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका जड़ दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ 61 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 68/1
दिल्ली का स्कोर 50 के पार
लखनऊ की तरफ से यह ओवर एंड्रयू टाय ने किया। चौथी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका लगाकर दिल्ली के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है। पृथ्वी अपने अर्धशतक से केवल 3 रन पीछे हैं। 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 52/0
लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।