
Sports Year Ender 2024 : यूं तो साल 2024 भारतीय खेल जगत के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत के लिए वर्ष-2024 बहुत यादगार रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, इस साल कई बड़े दिग्गजों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस का दिल तोड़ दिया। आइए जानते हैं साल 2024 खत्म होने से पहले भारतीय क्रिकेटर्स की रिटायरमेंट की पूरी लिस्ट……..
रोहित-विराट-जडेजा का T-20I रिटायरमेंट
साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतना पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खास उपलब्धि साबित हुई। यह रोहित शर्मा की अगुवाई में मिली वह जीत थी, जिसने भारत का पिछले 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त कर दिया। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के तीन दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। ये पल क्रिकेट फैंस के लिए काफी दर्द से भरपूर रहा, जिसे आसानी से नहीं भुलाया जा सकता है।

वर्ल्ड कप जीत के बाद कोच पद से हटे राहुल
साल 2024 में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट के जीतने के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हुआ। बता दें कि राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनाया गया है।
इन दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा गुडबाय
आर अश्विन – भारतीय क्रिकेट टीम को इस वर्ष कई क्रिकेटरों ने अलविदा कह दिया। इसमें भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में में संन्यास का फैसला किया।
दिनेश कार्तिक – भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।
शिखर धवन – भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा।
ऋद्धिमान साहा – भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा।
सौरभ तिवारी – भारत के सौरभ तिवारी ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
वरुण आरोन – भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया।
बरिंदर सरां – भारत के बरिंदर सरन ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा।
केदार जाधव- भारत के केदार जाधव ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा।