जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Agar Malwa News: पहले ससुर… अब पति और गर्भवती पत्नी ने किया सुसाइड, आखिर ऐसा क्या हुआ? दोस्तों को वीडियो भेज बताई वजह

आगर-मालवा। मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में पारिवारिक विवाद के चलते पति और गर्भवती पत्नी ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इससे दो दिन पहले ही मृतक युवक के पिता ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पति-पत्नी ने खुदकुशी पहले एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उन्होंने अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है।

दोनों ने वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजा

जानकारी के मुताबिक, मामला आगर मालवा जिले के नलखेड़ा के वार्ड 14 का है। इलाके में राधा स्वामी आश्रम के पास गोपाल गोस्वामी और उसकी पत्नी रानी गोस्वामी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों ने आत्महत्या से पहले सेल्फी वीडियो बनाया और अपने दोस्तों को शेयर किया।

जिसके बाद दोस्त वीडियो में बताई जगह पर उन्हें ढूंढते हुए आगर पहुंचे। उज्जैन रोड़ पर कृषि विज्ञान केंद्र के पास सुनसान जगह पर दोनों गंभीर अवस्था में मिले। दोनों को आगर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

कुछ दिन पहले युवक के पिता ने की थी आत्महत्या

नलखेड़ा के वार्ड 14 के रहने वाले संतोष गोस्वामी की गर्भवती बहू रानी गोस्वामी ने कुछ दिन पहले नलखेड़ा थाने में सास, ससुर और ननंद पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस बात से दुखी होकर ससुर संतोष ने जहर खा लिया था, जिसके बाद आगर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। संतोष की मौत के बाद परिवार के लोग इस घटना के लिए बेटे गोपाल और बहु रानी को जिम्मेदार मान रहे थे। जिससे वो दोनों काफी परेशान थे और इसी परेशानी के चलते उन्होंने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो जारी कर बताई वजह और अंतिम इच्छा

मौत से पहले बनाए गए वीडियो में गोपाल ने बताया कि, इससे पहले वह पचोर में रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने गया था। लेकिन उसके दोस्त उसे ढूंढ कर वापस ले आए। वह अपने मृतक पिता के तीसरे में जाना चाहता था, लेकिन हिम्मत नहीं हुई। क्योंकि उन्हें कोई वहां आने नहीं दे रहा था। उन्होंने सबको फोन लगाकर आने के लिए पूछा था लेकिन कोई उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर रहा था।

युवक ने वीडियो में कहा कि, वो दोनों एक साथ अपनी मर्जी से राजी खुशी मर रहे हैं। उनको एक साथ पास-पास दफनाया जाए, यही उनकी अंतिम इच्छा है। वहीं मृतका ने कहा कि, मैं बहुत परेशान हो चुकी हूं। ऐसे में अपने बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहती।

बता दें कि मृतिका गर्भवती थी। पत्नी अपने पति के साथ मायके ग्राम जोगपुरा से नलखेड़ा ससुर के तीसरे में जाने का कह कर निकली थी। इसी दौरान राधास्वामी सत्संग के पास सुनसान इलाके में दोनों आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें- Betul Viral News : बीयर से निकली मरी हुई छिपकली, ठेके पर मची खलबली

संबंधित खबरें...

Back to top button