क्रिकेटखेल

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 277 रन से हराया, किशन -कोहली ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट

चटगांव। ईशान किशन (210) की डबल सेंचुरी और विराट कोहली (113) के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने बंगलादेश को तीसरे वनडे मैच में 227 रन से रौंद दिया। भारत ने बंगलादेश के सामने 50 ओवर में 410 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी बंगलादेश की टीम 182 रन पर ऑल आउट हो गई। वनडे क्रिकेट में बंगलादेश की यह सबसे बड़ी हार है, जबकि भारत के लिए यह इस फॉर्मेट में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। ईशान किशन और विराट कोहली ने भारत की इस बड़ी जीत की स्क्रिप्ट लिखते हुए दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की।

दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बैट्समैन बने किशन

इस मैच में किशन ने अपने करियर का पहला शतक और पहला दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों के साथ 210 रन बनए। किशन 24 साल 145 दिनों में दोहरा शतक बनाकर यह कीर्तिमान रचने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 200 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए सबसे कम गेंदें (126) भी खेलीं। किशन का साथ देते हुए कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 44वां शतक बनाया। कोहली ने 91 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 113 रन बनाये और वनडे में शतक के 40 माह लंबे इंतजार को समाप्त किया।

विराट ने पोंटिंग को पछाड़ा

कोहली ने इससे पहले 14 अगस्त 2019 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे शतक जड़ा था। कोहली (72) ने इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (71) को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्टमें उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) हैं। बंगलादेश ने टीम इंडिया द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा किया, लेकिन पूरी टीम मिलकर किशन के कुल रनों से भी 28 रन कम बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और उमरान मलिक को दो-दो विकेट मिले। कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक सफलता अपने नाम की। इस हार के बावजूद बंगलादेश ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

संबंधित खबरें...

Back to top button