इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली, सोने की झाड़ू से सड़क बुहारी, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

उज्जैन। शहर में आज भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र रथ पर सवार होकर निकले। इस दौरान जगह-जगह रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

निकास चौराहे से शुरू हुई यात्रा

15 दिनों तक बीमार रहने के बाद आज भगवान जगन्नाथ जगत कल्याण के लिए नगर भ्रमण पर निकले। इसके लिए इस्कॉन मंदिर द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। रथ यात्रा दोपहर को बुधवारिया स्थित निकास चौराहे से प्रारंभ हुई। यहां पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और उमेश नाथ जी महाराज ने पूजा-अर्चना कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र सुसज्जित रथ पर सवार होकर गुंडीचा के लिए रवाना हुए।

सोने की झाड़ू से सड़क की साफ

पूरे रास्ते पर रथ के आगे आगे भक्तजन सोने के झाड़ू से सड़क साफ करते हुए चल रहे थे। वहीं यात्रा में बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के अलावा भक्तगण हरे रामा हरे कृष्णा के भजन पर झूमते हुए निकले। रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देवास रोड स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान पूरे 7 किलोमीटर तक हजारों भक्तों विशाल रथ को रस्सी से खींचते हुए चलेंगे और मंदिर तक की दूरी तय करने में उन्हें देर शाम तक का समय लगेगा।

यात्रा का उज्जैन में एक अलग ही महत्व है : राघवदास

इधर, पूरे रास्ते पर विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के अलावा भक्तों ने रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस्कॉन मंदिर के पीआरओ पंडित राघवदास ने बताया कि इस यात्रा का उज्जैन में एक अलग ही महत्व है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: बागेश्‍वर धाम में कट्टे के साथ घुसा मुस्लिम युवक, पुलिस ने परिक्रमा मार्ग से किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button