ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशलाइफस्टाइल

ईद पर रहेगा लूज फिट कुर्ते-पलाजो, ब्रोकेड कफ्तान और चंदेरी फेब्रिक के शरारा सेट का ट्रेंड

फेस्टिव शॉपिंग में महिलाओं की पसंद बनी बॉटल ग्रीन, मजेंटा और ओरेंज कलर की ड्रेस

ईद को लेकर महिलाओं की शॉपिंग तेज हो चुकी है, लेकिन बढ़ी गर्मी के बीच समर कूल फेब्रिक साथ त्योहार वाली वाइब्ज भी ड्रेस में आना जरूरी है। इन दिनों एक्ट्रेस हिना खान अपने फेस्टिवल लुक को शेयर कर रही हैं। उनकी स्टाइल को गर्ल्स फॉलो कर सकती हैं, जिसमें लूज फिट वाले एम्ब्रॉइडरी से सजे सूट्स, ब्रोकेड बॉर्डर वाले कफ्तान, फ्लोरल कटिंग वाले पैंट सूट, जैकेट स्टाइल सूट, शरारा के नए स्टाइल शामिल हैं। वहीं रंगों में मजेंटा, ओरेंज, बॉटल ग्रीन का चलन दिखेगा।

चंदेरी में तैयार शरारा

शरारा सेट में एम्बेलिश्ड और सीक्वेंस वर्क किया गया है। समर सीजन के मुताबिक यह देखने में फेस्टिव लुक और पहनने में लाइट लुक देगा। इसे चंदेरी फेब्रिक में तैयार किया गया है।

मोटिफ्स से सजा सूट

मजेंटा और गोल्डन एम्ब्रॉइडरी में तैयार कुर्ता-पलाजो विद दुपट्टा सेट में एथनिक मोटिफ्स हैं। काफ लेंथ और स्ट्रेट हेम में जॉर्जेट फेब्रिक में इसे तैयार किया गया है।

बॉटल ग्रीन कलर में कफ्तान

बॉटल ग्रीन, ब्लू और गोल्डन कलर में कफ्तान को तैयार किया गया है, जिसमें गोल्डन ब्रोकेड वाला बार्डर है। इसमें बीड्स और स्टोन्स का काम किया गया है। साथ में फ्लेयर्ड स्लीव्स दी गईं हैं।

नियॉन कलर्स का रहेगा चलन

फेस्टिवल के दौरान ब्राइट और नियॉन कलर्स का ट्रेंड रहेगा। सीक्वेंस व एम्बेलिश्ड वर्क वाले लूज फिट वाले कुर्ते ट्रेंड में रहेंगे। कफ्तान में नए डिजाइन्स देखने को मिल रहे हैं, जिसमें ब्रोकेड बॉर्डर और बारीक कट दोनों का वर्क खास है। ईद के मौके पर हल्के की बजाए डार्क कलर पहनना पसंद किया जाता है और यह सेट बाद में मैरिज फंक्शन में भी काम आते है। -विशाल तलरेजा, फैशन एक्सपर्ट

चंदेरी, शिफॉन जैसे फेब्रिक चुने

कुर्ता विद जैकेट भी फेस्टिव लुक देते हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी भी कैरी करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि नेकलाइन पर काफी काम होता है। इस समय गर्मी का मौसम है तो दिन के समय लाइट वेट ज्वेलरी ही पहनना चाहिए। वहीं चंदेरी, शिफॉन, जॉर्जेट जैसे फेब्रिक पर ब्लॉक प्रिंटिंग और जरी-गोेट के काम वाले डिजाइनर सेट पहनना पसंद किया जाएगा। -खुशबू पटेल, फैशन डिजाइनर

संबंधित खबरें...

Back to top button