
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। गाडरवारा तहसील में पदस्थ पटवारी घनश्याम सिंगरोले को लोकायुक्त पुलिस ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
क्या है मामला
मामला लिलबानी गांव का है, जहां किसान इंद्र कुमार मालवीय ने गाडरवारा तहसील में पदस्थ पटवारी घनश्याम सिंगरोले से बैनामा (विक्रय-पत्र) पास कराने के लिए संपर्क किया। इस प्रक्रिया के लिए पटवारी ने आवेदक से 5 हजार रुपए की घूस की मांग की। इंद्र कुमार ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सर्किट हाउस में कार्रवाई जारी
किसान की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच की। शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की योजना बनाई। लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बुधवार को जैसे ही पटवारी ने किसान से 4 हजार रुपए की राशि ली, टीम ने उसे पकड़ लिया। पटवारी की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया।
फिलहाल, गाडरवारा के सर्किट हाउस में लोकायुक्त की टीम द्वारा कार्रवाई जारी है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Indore News : बीजेपी नेता रहे मोनू कल्याणे की पत्नी ने किया सुसाइड, पति की हत्या के बाद से डिप्रेशन में थी
One Comment