इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

लोकायुक्‍त की कार्रवाई : मप्र औद्योगिक विकास निगम के टाइम कीपर को रिश्वत लेते पकड़ा, प्‍लॉट मालिक से ले रहा था 25 हजार

हेमंत नागले, शाजापुर। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के मक्सी कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा। शाजापुर जिले के मक्सी में टाइम कीपर इंदौर निवासी प्‍लॉट मालिक से 50 हजार रुपए रिश्‍वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के मक्सी कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर आर एस राठौड़ द्वारा आवेदक  सुशील सेठी निवासी इंदौर को उद्योग हेतु आवंटित प्लॉट बेचने में अड़चन पहुंचाई जा रही थी। सेठी ने बताया उसने पत्नी के नाम वर्ष 2020 में 11 हजार वर्गफीट का प्लॉट क्रमांक 80 उद्योग लगाने के लिए आवंटित कराया था। कोविड-19 के कारण उद्योग नहीं लगा पाया तो उसे बेचने का प्लान किया। प्लॉट का अतिक्रमण हटाने एवं आवंटन निरस्त करने संबंधी नोटिस को फाइल कराने एवं प्लॉट बिक्री में कोई बाधा नहीं पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।

आरोपी टाइम कीपर आर एस राठौर

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

आवेदक ने लोकायुक्त एसपी उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर उक्त मामले की शिकायत की। एसपी ने शिकायत का गोपनीय रूप से सत्यापन कराया और आवेदक को बातचीत करने मक्सी भेजा तो टाइम कीपर ने  25 हजार अभी एवं बाकी राशि बाद में लेने की शर्त रखी। लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर शुक्रवार रात को मक्सी में  इंदौर रोड पर स्थित व्यंकटेश धर्म कांटे पर रिश्वत की राशि लेकर आवेदक को भेजा। जैसे ही टाइम कीपर राठौर ने रिश्वत की राशि ली, उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button