जबलपुरमध्य प्रदेश

लोकायुक्त ने 25 हजार की रिश्वत लेते एसआई को पकड़ा, इस मामले को निपटाने के एवज में मांगी थी घूस

जबलपुर। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच गुरुवार को जबलपुर के बेलबाग थाने में पदस्थ एक एसआई को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त ने BMO को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, बिलों के भुगतान के एवज मांगी थी घूस

प्रकरण में समझौता के लिए मांगी थी घूस

लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई डिमना नेचर पार्क कॉफी हाउस में की है। ग्वारीघाट रोड जबलपुर निवासी दुर्गा चौधरी पिता बिन्नू लाल चौधरी (23) से बेलबाग थाने में पदस्थ एसआई राम सुहावन अनुरागी एक प्रकरण में समझौता कराने का दबाव बनाते हुए रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रार्थी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी।

रंगे हाथ पकड़ाया एसआई

दरअसल, शिकायतकर्ता दुर्गा चौधरी को धारा 420 के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने के एवज में आरोपी राम सुहावना ने गुरुवार को प्रार्थी को 25,000 रुपए लेकर डिमना नेचर पार्क कॉफी हाउस में बुलाया था। जैसे ही कॉफी हाउस में प्रार्थी द्वारा आरोपी को रिश्वत राशि दी गई तो वहां पूर्व से बैठी ट्रैप टीम के द्वारा आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

ये थी लोकायुक्त की टीम

लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक स्वप्निल दास (दल प्रभारी), निरी. मंजू किरण तिर्की, निरी. कमल सिंह उइके, प्र.आर. राजेश पटेल, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय बिष्ट, राकेश विश्वकर्मा, सोनू चौकसे, पंकज तिवारी, महिला प्र.आर. लक्ष्मी रजक शामिल थी।

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण पर चला जेसीबी का पंजा: करोड़ों की शासकीय भूमि से हटाया अवैध निर्माण और कब्जा

संबंधित खबरें...

Back to top button