
राजगढ़। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। राजगढ़ में लोकायुक्त ने SDM के रीडर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नामांतरण का मामला निपटाने के एवज में घूस मांगी थी। सोमवार को लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला ?
लोकायुक्त के अनुसार, फरियादी अयाज बेग मिर्जा ने नामांतरण का प्रकरण लगाया था, आवेदन खारिज करने के लिए वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा था। लेकिन एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर शक्ति सिंह ने मामला निपटाने के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत पीड़ित ने भोपाल लोकायुक्त टीम से की थी।
लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा
शिकायत जांच में सही पाई जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। मंगलवार को आरोपी 5 हजार रुपए की किश्त ले रहा था। तभी लोकायुक्त टीम ने शक्ति सिंह को घूस की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपी के पास से पैसे जब्त कर लिए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : मध्य प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी तेज… 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट