जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कटनी : लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते कृषि विस्तार अधिकारी को पकड़ा, लाइसेंस बनाने के एवज में मांगे थे रुपए

कटनी। मध्य प्रदेश में आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सोमवार को कटनी जिले से सामने आया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़वारा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। तिलक कॉलेज रोड से अधिकारी को पकड़ने के बाद बिजली विभाग के रेस्ट हाउस लेकर पहुंची, जहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने खाद बीज का लाइसेंस बनवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

क्या है मामला ‌?

जानकारी के अनुसार, आवेदक राघवेंद्र पिता कुशल सिंह निवासी रोहनिया बड़वारा के बड़े भाई पुष्पराज सिंह ने खाद बीज विक्रय दुकान के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। 25 मई को उप लोक सेवा केंद्र विलायत कला से ऑनलाइन आवेदन किया था। राघवेंद्र ने संबंधित कृषि विकास अधिकारी पंचम गाठे से मिलने पर लाइसेंस से संबंधित समस्त दस्तावेज तैयार करने एवं लाइसेंस दिलाने के बदले में 6 हजार की रिश्वत की मांगी गई थी। बाद में 5 हजार पर सौदा तय हुआ। वहीं पीड़ित ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से कर दी।

रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

लोकायुक्त एसपी ने शिकायत का सत्यापन कराया। जब जांच में शिकायत सही पाई गई तो योजना बनाकर सोमवार को टीम कटनी भेजी गई। आवेदक राघवेंद्र ने कृषि विकास अधिकारी पंचम गाठे को तिलक कॉलेज रोड पर गुप्ता इंडस्ट्रीज के सामने 5 हजार रुपए रिश्वत के दिए। जैसे ही रिश्वत की राशि कृषि विस्तार अधिकारी ने ली, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे रुपयों के साथ धर दबोचा। इसके बाद बिजली विभाग के रेस्ट हाउस लेकर पहुंची। जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : CMHO आगर मालवा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button