इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Lokayukt Police Raid : पंचायत सचिव के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, शाजापुर के कालापीपल में तीन स्थानों पर कार्रवाई

शाजापुर जिले के कालापीपल क्षेत्र में ग्राम पंचायत हन्नूखेड़ी के सचिव मुरली शर्मा के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार तड़के सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में कालापीपल, आष्टा और बमुलिया मूंछाली में सचिव के निवास और प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है।

संपत्ति और दस्तावेजों की हो रही जांच

लोकायुक्त पुलिस तीनों स्थानों पर मुरली शर्मा की संपत्तियों और संबंधित दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में सचिव द्वारा संचालित आष्टा स्थित भैरव ट्रेडर्स नामक दुकान के साथ-साथ कृषि भूमि, प्लॉट और मकानों की जानकारी सामने आई है।

भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच

लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव मुरली शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों के तहत यह कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान सचिव की चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- स्मार्टवॉच स्ट्रैप में छिपा खतरनाक केमिकल, कैंसर का बढ़ सकता है खतरा, नई रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबरें...

Back to top button