ताजा खबरराष्ट्रीय

TMC सांसद की बढ़ीं मुश्किलें, लोकसभा अध्यक्ष ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत आचार समिति के पास भेजी

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत ‘सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने’ से जुड़े मामले को आचार समिति के पास भेज दिया है।

बीजेपी सांसद ने लगाया आरोप

दरअसल, बीजेपी सांसद दुबे ने रविवार 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक उद्योगपति से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। टीएमसी सांसद महुआ ने आरोपों को आधारहीन बताया है और लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए समिति गठित करें।

बता दें कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर हैं। दुबे ने बिरला को लिखे पत्र में ‘विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन’, ‘सदन की अवमानना’ और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-ए के तहत एक अपराध में संसद सदस्य (लोकसभा) महुआ मोइत्रा की सीधी संलिप्तता का आरोप लगाया है।

TMC नेता और व्यवसायी के बीच लेन-देन

बीजेपी सांसद दुबे ने एक वकील से मिले पत्र का हवाला देते हुए कहा था कि वकील ने TMC नेता और एक व्यवसायी के बीच रिश्वत के लेन-देन के सबूत साझा किए हैं। BJP सांसद ने आरोप लगाया है कि हाल तक लोकसभा में मोइत्रा द्वारा पूछे गए 61 में से 50 प्रश्न अडाणी समूह पर केंद्रित थे, जिस पर तृणमूल सांसद ने अक्सर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया हैं।

सांसद मोइत्रा ने किया पलटवार

इन आरोपों के बीच सांसद मोइत्रा ने सीधे तौर पर बीजेपी सांसद दुबे का नाम लिए बिना उन पर पलटवार करते हुए ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर कई पोस्ट किए थे और अडाणी समूह पर ताजा हमला बोला था। उन्होंने कहा था, ‘फर्जी डिग्रीवाला और भाजपा के अन्य दिग्गजों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के कई मामले लंबित हैं। लोकसभाध्यक्ष द्वारा उनके निपटारे के तुरंत बाद मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव का स्वागत है। साथ ही मेरे दरवाजे पर आने से पहले अडाणी कोयला घोटाले में ED और अन्य द्वारा FIR किए जाने का इंतजार कर रही हूं।

ये भी पढ़ें- SC ने सेम-सेक्स मैरिज को नहीं दी कानूनी मान्यता : CJI ने कहा- समलैंगिकों को आपस में शादी करने का मौलिक अधिकार नहीं, इस बारे में संसद करे फैसला

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button