ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग ने EVM-VVPAT से जुड़ा प्रोटोकॉल बदला, ये दिशा-निर्देश दिए

नई दिल्ली निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद चुनाव चिन्ह ‘लोड’ करने की यूनिट (एसएलयू) के प्रबंधन और भंडारण के लिए नया प्रोटोकॉल जारी किया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि एसएलयू को एक कंटेनर में सील व सुरक्षित किया जाए और चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद कम से कम 45 दिन तक उसे ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ में ईवीएम के साथ रखा जाए।

आयोग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को एसएलयू के संचालन और भंडारण के लिए नए प्रोटोकॉल लागू करने की खातिर आवश्यक बुनियादी ढांचे और प्रावधान बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को चुनाव में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों के अनुरोध पर एसएलयू को सील करके उनका भंडारण के निर्देश जारी किए थे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के ‘माइक्रोकंट्रोलर चिप’ के सत्यापन की मांग को स्वीकार कर लिया था।

45 दिन तक पर्चियों को सुरक्षित रखा जाता था

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव चिन्ह एसएलयू के जरिए वीवीपैट या पेपर ट्रेल मशीनों पर अपलोड किए जाते हैं। अभी तक, ईवीएम और वीवीपैट पर्चियों को नतीजों के बाद 45 दिन तक सुरक्षित रखा जाता था। परिणाम की घोषणा के बाद इन 45 दिन में, लोग किसी परिणाम को चुनौती देते हुए संबंधित हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर सकते हैं। याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत द्वारा ईवीएम और वीवीपैट पर्चियां मंगाई जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Eldest Daughter Syndrome : आखिर क्यों “बड़ी बेटी” होना बढ़ा देता है टेंशन, क्या ये वाकई मानसिक बीमारी है..! जानिए सच…

संबंधित खबरें...

Back to top button