
पन्ना। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश में I.N.D.I.A. गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के सामने चुनावी मैदान में उतरीं सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। फॉर्म पर सही जगह हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली लगाने के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने यह फैसला लिया है।
सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में मीरा के पति
नामांकन रद्द होने के खिलाफ सपा प्रत्याशी मीरा यादव के पति और पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुरेश कुमार पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए कहा कि वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा- हमारा फॉर्म रद्द कर दिया गया है, कोई कमी रहती है कोई अनपढ़ उम्मीदवार भी है तो उसका भी फॉर्म दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारियों की है। लेकिन उसे कल ओके कर दिया गया। उसमें दो कमी बताई जा रही हैं- मतदाता सूची की सर्टिफाइड कॉपी पुरानी लग रही थी और दो जगह हस्ताक्षर होते हैं उसकी जगह सिर्फ एक जगह ही हस्ताक्षर हुए हैं।
इस मामले में आगे क्या करेंगे…? मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दीपनारायण यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, वहां लड़ेंगे। I.N.D.I.A. गठबंधन चुनाव लड़ेगा, सभी मिलकर एक प्रत्याशी ढूंढ लेंगे और उसे चुनाव लड़ाएंगे।
मप्र में I.N.D.I.A. गठबंधन को बड़ा "झटका" : खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी #मीरा_यादव का नामांकन निरस्त, नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते #पन्ना_जिला_निर्वाचन अधिकारी #सुरेश_कुमार ने निरस्त किया नामांकन। #LokSabhaElections2024 @MPSamajwadi… pic.twitter.com/PDJVTUnWvZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 5, 2024
गौरतलब है कि खजुराहो संसदीय सीट राज्य की एकमात्र वो सीट थी, जो कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी। सपा ने पहले यहां से डॉ. मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में उसे बदलकर मीरा यादव को यहां से चुनावी मैदान में उतारा था।
ये भी पढ़ें- Congress Manifesto 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 5 न्याय, 25 गारंटी का ऐलान
One Comment