ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : गुजरात के दाहोद में फिर होगी वोटिंग, बूथ कैप्चरिंग का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

दाहोद। गुजरात में दाहोद लोकसभा सीट के परथमपुर गांव में फिर से वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद दोबारा वोटिंग की घोषणा की है। बूथ नंबर 220 पर दोबारा मतदान 11 मई, 2024 शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। बीते बुधवार को परथमपुर गांव में बूथ कैप्चरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद चुनाव आयोग ने पुर्नमतदान का ऐलान कर दिया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दरअसल, गजरात के दाहोद में एक शख्स ने वोट डालते हुए लाइव स्ट्रीमिंग की थी। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, आरोपी बीजेपी नेता को बेटा बताया जा रहा है। विजय भाभोर नाम के युवक ने 7 मई को बूथ के अंदर से वोट डालने का इंस्टाग्राम पर लाइव कर दिया था। उसने करीब 4 मिनट तक लाइव किया और बाद में वीडियो हटा लिया। ये वीडियो एक दिन बाद यानी 8 मई को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

शिकायत पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

वीडियो वायरल होने बाद कांग्रेस ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया और स्थानीय चुनाव अधिकारी को शिकायत की। साथ ही उन्होंने दोबारा मतदान की मांग की थी। वहीं इस मामले में चुनाव आयोग ने भी एक्शन लिया है। गड़बड़ी की सूचना मिलते ही रिटर्निंग ऑफिसर से घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई। आरओ से रिपोर्ट मिलने के बाद इसे भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

मतदान में गड़बड़ी को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने आरपी अधिनियम, 1951 की धारा 58 की उपधारा 2 के तहत 7 मई, 2024 को 19-दाहोद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 123-संतरामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 220 पर हुआ मतदान शून्य घोषित कर दिया है। इसके चलते चुनाव आयोग ने दाहोद के परथमपुर में दोबारा वोटिंग के आदेश दिए हैं। अब 11 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच फिर से मतदान कराया जाएगा।

संबंधित अधिकारियों पर गिरी गाज

इधर, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और दो मतदान अधिकारियों और एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

MP में बैतूल के 4 मतदान केंद्रों पर होगी दोबारा वोटिंग

इधर, निर्वाचन आयोग बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर बुधवार को चुनाव आयोग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र जारी किया है, जिसमें सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। पुनर्मतदान वाले केंद्रों की मतदान सामग्री लेकर लौट रही बस में मंगलवार रात आग लग गई थी।

10 मई को फिर से डाले जाएंगे वोट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा क्रमांक 129-अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 275-राजापुर, क्र. 276-दूदर रैयत, क्र. 279-कुंडा रैयत एवं क्रमांक 280-चिखलीमाल में 10 मई (शुक्रवार) को फिर से मतदान कराने के आदेश दिए हैं। यह मतदान 10 मई (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 10 मई को सुबह 5:30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके लिए मतदान दल सामग्री सहित 9 मई को रवाना हो गई हैं। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जाएगी। 7 मई को मतदान कराकर लौट रही बस आग दुर्घटना का शिकार हो गई थी। EVM मशीनों को नुकसान पहुंचने के कारण री पोलिंग करने का फैसला लिया गया है। वहां 10 मई को फिर से वोट डाले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बच्चे से कराई वोटिंग… सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, BJP नेता के खिलाफ FIR, पोलिंग पार्टी सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button