ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नेचर व एडवेंचर्स एक्टिविटी वाली लोकेशंस बनीं पर्यटकों की पसंद

तामिया, सरसी, पचमढ़ी और हनुवंतिया में न्यू ईयर पर होटल्स और रिसॉर्ट फुल

अनुज मीणा- नए साल के स्वागत में अब सिर्फ दो दिन शेष हैं। इस मौके को शहरवासी अपने लिए खास बनाने के लिए अलग-अलग डेस्टिनेशंस पर जाना चाहते हैं, जिसमें वॉटर और एडवेंचर्स एक्टिविटीज वाली लोकेशंस पर्यटकों को खासी पसंद आ रही हैं। वहीं, ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य वाले पर्यटन स्थलों पर भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शहरवासी जाना चाहते हैं, जिसके लिए होटल्स और रिसॉर्ट की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है।

पर्यटकों ने अपने अनुसार टूर प्लान्स कस्टमाइज्ड भी करवाए हैं। टूर ऑपरेटर्स के अनुसार, इस बार न्यू ईयर पर भोपाल से सबसे अधिक पर्यटक सरसी रिसॉर्ट, हनुवंतिया, तामिया और पचमढ़ी जाना पसंद कर रहे हैं। कई पर्यटक रातापानी टाइगर रिजर्व की सैर करने के लिए भी जाएंगे, यहां टाइगर के साथ ही अन्य जंगली जानवरों के दीदार भी कर सकेंगे। इन लोकेशंस पर पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही एडवेंचर्स एक्टिविटीज का आनंद भी ले सकते हैं।

पचमढ़ी

यहां पर न्यू ईयर के मौके पर पर्यटकों के लिए पचमढ़ी महोत्सव खास रहने वाला है। यहां पर पर्यटक नेचर और एडवेंचर्स एक्टिविटीज के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मजा भी ले सकते हैं। 31 दिसंबर को पचमढ़ी में म्यूजिकल ईव का आयोजन होगा। वहीं, 1 जनवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक सूर्य नमस्कार पार्क में वर्ष के पहले सूर्योदय का स्वागत योग के साथ किया जाएगा।

रातापानी टाइगर रिजर्व

रातापानी टाइगर रिजर्व

हाल ही में रातापानी को टाइगर रिजर्व में न्यू ईयर के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर पहुंचेंगे। टूरिस्ट यहां पर टाइगर समेत अन्य जानवरों के करीब से दीदार कर सकेंगे। इसे हाल ही में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है, इसलिए यहां टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है।

सरसी

सरसी

बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा हाल ही में सरसी आईलैंड रिसॉर्ट का निर्माण किया गया है। यहां आने वाले पर्यटक बांधवगढ़ नेशनल पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य और मैहर में मां शारदा के भी दर्शन कर सकते हैं। यहां लग्जरी ईको हट्स, बोट क्लब, आकर्षक रेस्टोरेंट सहित पर्यटकों की अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

  तामिया

तामिया

नव वर्ष के स्वागत के लिए तामिया एडवेंचर्स फेस्ट शुरु हो चुका है। यह फेस्टिवल बेस कैंप रातेड़ में हो रहा है। यहां हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, जिप लाईन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाइंबिंग, स्टार गेंजिंग, रोप ऑपेस्टिकल, रायफल शूटिंग, बंजी इंजेक्शन, बंजी पेड, बुल राईड जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं।

न्यू ईयर पर पर्यटक हिस्टोरिकल लोकेशंस के साथ ही वॉटर और एडवेंचर्स एक्टिविटी वाली लोकेशंस पर जाना चाहते हैं। इसके लिए स्पेशल पैकेज तैयार किए गए हैं, जो कि दो से 7 दिन तक के हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटल्स और रिसॉर्ट पूरी तरह फुल हो चुके हैं। – महेंद्र प्रताप सिंह, चैयरमेन, आईएटीओ, मप्र-छग चैप्टर

संबंधित खबरें...

Back to top button