ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सिवनी: कुएं में गिरे बाघ और जंगली सूअर का वन विभाग ने किया रेस्क्यू, खटिया और पिंजरे का लिया सहारा

सिवनी जिले के जिकुरई वन क्षेत्र के पिपरिया हरदुली गांव के पास मंगलवार को एक बाघ और जंगली सूअर कुएं में गिर गए। यह घटना उस समय सामने आई जब सुबह-सुबह गांव के लोग पानी लेने के लिए कुएं के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि कुएं में दोनों जानवर जीवित पड़े हैं। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही देर में दोनों जानवरों को सुरक्षित निकाला गया। 

ये वीडियो भी देखे-

खटिया और पिंजरे से किया गया रेस्क्यू 

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, बाघ और जंगली सूअर को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस कार्य में खटिया और पिंजरे का सहारा लिया गया ।

प्रशासन ने दी सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह 

घटना को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। हालांकि, वन विभाग और पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button