ताजा खबरमध्य प्रदेशमनोरंजन

महाकुंभ नहीं, अब फिल्मों में नजर आएगी वायरल गर्ल मोनालिसा, ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ को किया साइन, दिल्ली और लंदन में होगी शूटिंग

महाकुंभ में माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा जल्द ही फिल्म में नजर आने वाली है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हाल ही में मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन कर लिया है। फिल्म में मोनालिसा बतौर लीड एक आर्मी मैन की बेटी के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी मणिपुर हिंसा के बीच एक लव स्टोरी और बेटी के स्ट्रगल को दिखाती है। 20 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी। इसके साथ अक्टूबर तक इसे रिलीज होने की उम्मीद है। 

मोनालिसा हमारे लिए चैलेंजिंग है- सनोज मिश्रा

डायरेक्टर ने कहा कि- ‘फिल्म को लेकर रिसर्च चल रही है। इसकी शूटिंग मणिपुर, लंदन और दिल्ली में होगी। मार्च या अप्रैल में मोनालिसा की शूटिंग शुरू हो सकती है। लेकिन उसके पहले हमारी टीम उसे बेसिक चीजें सिखाएंगी।’

फिल्म बनाने में स्ट्रगल को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘मोनालिसा को सामने लाना हमारे लिए हमारे लिए बहुत चैलेंजिंग है, लेकिन हम इसे कर दिखाएंगे। इसके साथ मैं खुद को तैयार कर रहा हूं। मेरे घरवाले भी कभी नहीं सोचते थे कि मैं फिल्में बनाऊंगा लेकिन मैं काम कर रहा हूं।’

बंजारा कल्चर को अच्छे मुकाम तक पहुंचना चाहते है सनोज

सनोज का कहना है कि वो मोनालिसा को देश- दुनिया में दिखाना और साथ ही बंजारा कल्चर को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं। सनोज ने आगे कहा- ‘मैं प्रयागराज  पिता जयसिंह भोंसले से मिला था। वहां मैंने उसे फिल्म में लेने की बात की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद पता चला की वो लोग महेश्वर वापस आ गई है। मैंने आज महेश्वर में उनके परिवार के साथ तीन घंटे का समय बिताया।’

अपनी सादगी से रातों रात प्रसिद्ध हो गई मोनालिसा 

देश में बढ़ती अश्लीलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘देश में जिस तरह अश्लीलता बढ़ रही है, इसके बीच एक लड़की अपनी सादगी से रातों रात प्रसिद्ध हो जाती है। मुझे उसकी सादगी अच्छी लगी इसलिए मैंने उसे यह प्लेटफॉर्म दिया। मोनालिसा ने यह प्रूफ कर दिया है कि खास बनने के लिए आउट ऑफ वे जाने की जरूरत नहीं है।’

मोनालिसा के साथ अमित राव करेंगे डेब्यू

फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से अमित राव इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं, जो रंगमंच की दुनिया में एक बड़ा नाम है। इस फिल्म का निर्माण सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है, जिसमें राइटर, डायरेक्टर और प्रोडूसर खुद सनोज मिश्रा हैं। सह-निर्माताओं में यामीन खान, जावेद देवरिया वाले, धीरेंद्र ठाकुर और संजय कुमार शामिल हैं, जबकि प्रचार की जिम्मेदारी संजय भूषण पटियाला संभाल रहे हैं। फिल्म में अमित राव के साथ योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी नजर आएंगे। सनोज मिश्रा इससे पहले ‘काशी टू कश्मीर’, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’, ‘रॉक बैंड पार्टी’, ‘राम जन्मभूमि’ और ‘गांधीगिरी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button