इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में अतिक्रमण पर सख्ती, रेती मंडी में आईडीए की जमीन से हटाया गया कब्जा, मौके पर पुलिस बल तैनात

इंदौर में गुरुवार सुबह रेती मंडी चौराहे के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान आईडीए की जमीन पर बने स्थायी और अस्थायी दुकानों, घरों और ढाबों को हटा दिया गया। इस कार्रवाई के लिए 6 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीनों के साथ नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, यह कदम कोर्ट से आईडीए के पक्ष में फैसला आने के बाद उठाया गया। आईडीए की स्कीम नंबर 97, पार्ट 4 में रेती मंडी के पास यह कार्रवाई की गई। इस दौरान आईडीए द्वारा चिह्नित लगभग 40 स्थायी दुकानें, 15 अस्थायी दुकानें, 5 घर और 3 ढाबों को हटाया गया।

आईडीए ने लिखा था लेटर

नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने जानकारी दी कि गुरुवार को रेती मंडी चौराहे पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। आईडीए ने कमिश्नर को पत्र लिखकर बताया था कि यह अतिक्रमण उनकी योजना क्षेत्र में आता है। अभियान के दौरान कोई विवाद नहीं हुआ, क्योंकि आईडीए और नगर निगम ने लोगों को समय रहते वहां से हटने का मौका दिया था। इसी वजह से अधिकांश दुकानें खाली थीं। इस कार्रवाई में नगर निगम के स्टाफ और पर्याप्त पुलिस बल शामिल रहें।

संबंधित खबरें...

Back to top button