इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर के एक वकील पर हमला, पिता-पुत्र ने किया सिर पर चाकू से वार, आरोपियों की तलाश में पुलिस

इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में सोमवार शाम एक वकील पर पिता-पुत्र ने हमला कर दिया। उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं है। जानकारी के मुताबिक, वकील और आरोपियों के बीच पुरानी दुश्मनी चल रही थी। घायल वकील को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चाकू ने किया सिर पर हमला 

पुलिस के मुताबिक, आलापुरा निवासी और पेशे से वकील विनोद चौहान सोमवार शाम अपने परिचित माणक जी से मिलने लालबहादुर शास्त्री नगर पहुंचे थे। इस दौरान राजेश यादव और उनके बेटे कृष्णा ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। पुरानी रंजिश के चलते दोनों ने अपशब्द कहे और वकील से झगड़ा करने लगे। विवाद बढ़ने पर राजेश ने चाकू निकालकर वकील के सिर पर हमला कर दिया।

आरोपियों की तलाश में पुलिस 

वकील विनोद चौहान ने पुलिस को बताया कि, आरोपी धमकी दे रहे थे, ‘पहले तुम्हारे भाई को मारा है, अब तुम्हें भी जान से खत्म कर देंगे।’ इस झगड़े में वकील की सोने की चेन भी कहीं गिर गई। उन्हें माणकजी और अन्य स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों, राजेश यादव और उनके बेटे कृष्णा, की तलाश में जुटी हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button