
जम्बुडी हप्सी ग्राम पंचायत में 25 जनवरी को विकासखंड स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने को विशेष रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया और सहायक संचालक जय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें ग्रामीण परियोजना अधिकारी नितिन चौरसिया और जिला मिशन समन्वयक (DHEW) एवं वन स्टॉप सेंटर इंदौर की प्रशासक डॉ. वंचना सिंह परिहार ने भी अहम भूमिका निभाई।
महिलाओं को दी गई सुरक्षा संबंधी सेवाओं की जानकारी
कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सेवाओं, जैसे वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा 112, DHEW, और एनर्जी डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर वर्षा बघेल, DHEW की सेजल बाथम, और वन स्टॉप सेंटर की सुश्री दीपमाला यादव ने सक्रिय योगदान दिया।
इसके अलावा, विकासखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी, सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता, सहित कई अन्य सम्मानित लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।