इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

जमानत के बाद आसाराम बापू ने किया इंदौर में प्रवचन, मिलने पहुंची हजारों की भीड़, कोर्ट की शर्तों का उल्लंघन 

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक मेडिकल आधार पर जमानत दी थी। लेकिन अब वे इंदौर के आश्रम में प्रवचन कर रहे हैं और साथ ही लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। आसाराम के प्रवचन को सुनने के लिए 1,000 से ज्यादा लोग इंदौर स्थित आश्रम में पहुंचे। बताया जा रहा है कि एंट्री से पहले सेवादारों द्वारा लोगों के मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच जमा कराए गए ताकि लोग रिकॉर्ड न कर पाए। बता दे कि ये सभी चीजें करना बापू की जमानत की शर्तों के खिलाफ है। 

वायरल वीडियो से खुलासा, कोर्ट के आदेश की अनदेखी

अब इस प्रवचन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसाराम अपने आश्रम में प्रवचन देते नजर आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें किसी से मिलने और प्रवचन देने से मना किया था, लेकिन वे इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

पहले भी सुर्खियों में रह चुका है इंदौर आश्रम

इसी आश्रम से आसाराम की गिरफ्तारी हुई थी। कुछ दिन पहले जब वे चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, तब भी उनके समर्थकों ने वहां पहुंचकर आरती उतारी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

आश्रम के बाहर कड़ी सुरक्षा, प्रवेश से पहले चेकिंग

आसाराम के आश्रम के बाहर गार्ड तैनात किए गए हैं। लोगों को मोबाइल बंद करने और स्मार्ट वॉच जमा करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। आश्रम में एक टीन शेड को सफेद कपड़े से ढका गया है, जहां उनके समर्थक प्रवचन सुन रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, भाऊ गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार; एक के पैर में लगी गोली

संबंधित खबरें...

Back to top button