
एमपी टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से छिंदवाड़ा जिले के चौरई विकासखंड में जल महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए कई प्रकार के वाटर गेम्स के आयोजन भी किए जायेंगे। ये आयोजन करीब 25 दिसंबर तक चलेगा। एमपी टूरिज्म का मानना है कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान भी बनेगी।
रोमांचक वाटर गेम्स की हुई शुरुआत
शुभारंभ के बाद जल महोत्सव में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मजेदार वाटर गेम्स की शुरुआत हुई। इनमें मोटर बोटिंग, वॉटर जॉर्बिंग, बनाना राइड, कमांडो नेट, वॉल क्लाइंबिंग, पैडल बोटिंग, जिपलाइन, पैरासेलिंग, ट्रैंपोलिन, आर्चरी और जेट स्की जैसे गेम्स शामिल थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह और अन्य अतिथियों ने मोटर बोट, पैरासेलिंग और जेट स्की का अनुभव लिया और नागरिकों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ये जल महोत्सव न केवल जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष पहचान दिलाने के लिए आयोजित किया गया है। यहां वाटर गेम्स के साथ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोक नृत्य का भी प्रबंध किया गया। आपको बता दें, कि ये कार्यक्रम 25 दिसंबर तक चलने वाला है।