ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत; नरसिंहपुर लौटते समय हुआ हादसा

सागर। जिले के केसली थाना क्षेत्र में ग्राम जमुनिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मारी दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर में बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बाइक सवार तीन युवक देवी मंदिर में दर्शन कर नरसिंहपुर लौट रहे थे। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दर्शन कर नरसिंहपुर लौट रहे थे तीनों

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को डंपर (MP 15 HE 3727) सिलवानी की ओर से आ रहा था। तभी दौरान बाइक सवार तीन युवक देवी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी डंपर ने बाइक (MP15 QC 0960) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही संतोष तिवारी, दिनेश कुमार और लक्ष्मण की मौत हो गई। सभी मृतक नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र के रहवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

डंपर का चालक वाहन छोड़कर फरार

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। केसली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद डंपर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- भगवान शिव को अपशब्द कहने पर घिरे कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल, श्योपुर में FIR, इंदौर में फूंका पुतला, VD शर्मा बोले9ये मुहब्बत की दुकान है या गाली की…

संबंधित खबरें...

Back to top button