ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

एयरपोर्ट से राजभवन के रूट पर 1500 घरों का वेरिफिकेशन, पीएम का काफिला गुजरने के दौरान छतों-खिड़कियों से झांकना मना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में शामिल होने वाले है। वह 23 फरवरी दोपहर 3:30 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे। राजा भोज एयरपोर्ट से राजभवन का रास्ता करीब 13.8 किलोमीटर का है, जिसे तय करने में करीब 19 मिनट लग सकते हैं। ऐसे में पीएम की सुरक्षा के लिए कई हिदायतें दी गई है। जब पीएम की गाड़ी गुजरे, तो घर के बाहर टाक झांक करना सख्त मना है। इसके साथ मेहमानों के आने पर भी पुलिस को सूचना देना अनिवार्य है।

पुलिस ने किया 10,000 लोगों का वेरिफिकेशन

इस मुख्य मार्ग पर 1500 से ज्यादा मकान, होटल, लॉज और धर्मशालाएं हैं। पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यहां रहने वाले 10 हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है। उन्हें साफ निर्देश दिए गए हैं कि VVIP मूवमेंट के दौरान जो लोग घर में रहेंगे, वे बाहर न निकलें। 

पीएम मोदी का काफिला पांच थाना क्षेत्रों से गुजरेगा, जिनमें गांधी नगर, कोहेफिजा, तलैया, श्यामला हिल्स और अरेरा हिल्स शामिल हैं। सबसे बड़ा क्षेत्र कोहेफिजा थाना क्षेत्र का होगा। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार भोपाल में 23 घंटे तक रुकेंगे और रात राजभवन में बिताएंगे।

इन चीजों को ध्यान में रखते हुए होगी पीएम मोदी की सुरक्षा  

  • हाइराइज इमारतों की जांच: पीएम के काफिले के रास्ते के आसपास स्थित ऊंची इमारतों में रहने वाले परिवारों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। सोसाइटी के जिम्मेदारों को हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति छत पर न खड़ा हो।

  • दूरबीन से निगरानी, ड्रोन बैन: 13.8 किलोमीटर के पूरे रूट पर हाइराइज बिल्डिंग्स पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जो दूरबीन से निगरानी करेंगे। 48 घंटे के लिए ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

  • थ्री लेयर सिक्योरिटी: सुरक्षा के तीन स्तर होंगे—पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी में आईपीएस अधिकारी, और तीसरी में पुलिस बल तैनात रहेगा। 25 आईपीएस समेत 5,500 पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगे।

  • 500+ CCTV और ड्रोन निगरानी: शहरभर में 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और एक दर्जन ड्रोन सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।

  • वीवीआईपी मेहमानों की आमद: पीएम मोदी के अलावा दो दर्जन देशों के राजनयिक और कई देशों के उद्योगपति भोपाल पहुंचने वाले हैं।

  • एसपीजी के हाथ में सुरक्षा: एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है और भोपाल पुलिस के साथ समन्वय बैठक की है।

  • ट्रैफिक कंट्रोल: पीएम के काफिले के गुजरने से 15 मिनट पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा और गुजरने के बाद सामान्य कर दिया जाएगा।

  • एसपीजी का निरीक्षण: एसपीजी टीम ने स्टेट हैंगर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button