
भोपाल। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने देर से आने वाले मेडिकल स्टाफ के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। वेतन कटौती के साथ देर से आने का कारण पूछते हुए उन्होंने नोटिस जारी किया है। उनके निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने संस्था के समय पर खुलने और स्टाफ की समय पर उपस्थिति की जांच की।
मरीजों से लिया मेडिकल व्यवस्था का फीडबैक
निरीक्षण दल ने कई जगह जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, सिविल डिस्पेंसरी पंचशील नगर, गोविंदपुरा, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक (गौतम नगर, बाबा नगर, राहुल नगर, लक्ष्मण नगर), बैरागढ़ चीचली, कटारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोटरा, ईशान नगर, रातीबड़ और मिसरोद का दौरा किया। इस दौरान संस्थानों के समय पर खुलने, स्टाफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, निशुल्क पैथोलॉजी जांच, रिकॉर्ड कीपिंग, योजनाओं के क्रियान्वयन, साफ-सफाई और मरीजों से चर्चा कर फीडबैक लिया।
मेडिकल स्टाफ को नियमित रहना जरूरी
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि सुबह की ओपीडी का समय 9 बजे तय है और स्वास्थ्य सेवाओं को सभी नागरिकों तक पहुंचाने के लिए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की समय पर उपस्थिति अनिवार्य है। कर्तव्यों में लापरवाही से मरीजों को परेशानी होती है और उन्हें सामान्य उपचार के लिए भी बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए विभाग नियमित औचक निरीक्षण कर रहा है। अगर कोई लापरवाही करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।