
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिससे कई बड़े रहवासी इलाकों में सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हो सकती है, इसलिए जरूरी काम पहले निपटा लें।
किन इलाकों में कब होगी बिजली कटौती?
बिजली कटौती का असर इन इलाकों में अलग-अलग समय पर पड़ेगा:
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक
- अमृतपुरी, गोपाल नगर, दीप मोहिनी, सुख सागर, सुरभि लाइफ और आसपास के क्षेत्र
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक
- इनायतपुर और आसपास के इलाके
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
- फेम किंगडम और आसपास का क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
- शॉपिंग सेंटर, आईटी पार्क और आसपास
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक
- बाबा नगर, विकास कुंज, इंडस एम्पायर, पार्श्व गैलेक्सी और आसपास
सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे तक
- चंद्रिका नगर, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, डीके कॉटेज और आसपास
दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक
- बिसनखेड़ी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, विसर्जन घाट, बैरागढ़ मंडी और आसपास
जरूरी काम पहले निपटा लें
लंबी बिजली कटौती की वजह से लोगों को परेशानी हो सकती है। जो लोग घर से काम कर रहे हैं या ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं, उन्हें पहले से प्लान कर लेना चाहिए। इसके अलावा, मोबाइल चार्ज रखना और पानी का स्टॉक कर लेना भी जरूरी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- भोपाल : कोलार में बना ‘L’ शेप का एक अजब गजब डिवाइडर, विरोध होने पर तोड़ा गया, कांग्रेस ने जताया था विरोध