
कल बिजली कंपनी मेंटेनेंस के चलते राजधानी के 65 से ज्यादा इलाकों में 30 मिनट से लेकर 8 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। ऐसे में जरूरी काम पहले से निपटाने में ही समझदारी है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ बिजली कंपनी ने लोगों ने अपील की है कि सभी अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें और कटौती के दौरान संयम बनाए रखें। कंपनी का कहना है कि मेंटेनेंस का यह काम बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए किया जा रहा है।
कहां-कब होगी बिजली कटौती?
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक:
- होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, सुरेंद्र लैंडमार्क, शालीमार सेवन गार्डन, फॉरच्यून ग्लोरी, चिनार फॉरच्यून, नंदन पैलेस, विद्या नगर सी और डी सेक्टर।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक:
- एनजी क्वार्टर, 102 क्वार्टर, अंसल भवन, सेवन कांत होम्स, सागर लेक व्यू।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
- जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसाइटी, राज सम्राट कॉलोनी।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक:
- करुणाधाम, साइंस सेंटर, बसंत नगर, प्रताप नगर, गांधीनगर, पॉलिटेक्निक चौराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन, किलोल पार्क, धोबी घाट।
सुबह 10 से 10.30 बजे तक एवं शाम 4 से 4.30 बजे तक:
- आकृति ग्रीन नीव, आईबीडी रॉयल।
सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक:
- ब्रिटिश पार्क, नगर निगम ऑफिस मक्सी, सांई पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, फॉरर्च्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, स्नेहा नगर, श्रीराम कॉलोनी दीप मोहिनी।
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक:
- विनीत कुंज ए सेक्टर, अनुपम हॉस्पिटल, सीआई हाइट, आइना बंगलो, राजहर्ष कॉलोनी, बंजारी डी सेक्टर, कोलार थाना।
सुबह 11 से 11.45 बजे तक:
- अमरावतखुर्द, गिरनार कॉलोनी, गिरनार हिल्स, गैलेक्सी।
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक:
- सरस्वती नगर, इंद्रानगर।
One Comment