ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में रविवार को बिजली कटौती, 20 इलाकों में 2 से 8 घंटे तक बंद रहेगी बिजली

भोपाल में रविवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते करीब 20 इलाकों में 2 से 8 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में गोविंदपुरा, आधारशिला, टीला रोड, पूर्वांचल और बीडीए जैसे बड़े इलाके शामिल हैं। इस कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। 

इन इलाकों में बिजली कटौती

रविवार को बिजली कटौती का शेड्यूल इस तरह रहेगा:

  • सुबह 9 से शाम 5 बजे तक: बीडीए, पूर्वांचल, वैभव विहार, आधारशिला ईस्ट, इनोक्ष टॉवर, अजय हाइट्स, स्टार एवेन्यू, राजीव पैलेस और आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक: सुरभि मोहिनी, विद्यासागर, युगांतर और आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: चंबल, गोविंदपुरा, बिजली नगर कॉलोनी और आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: जीएडी चौराहा, एलबीएस हॉस्पिटल, शॉपिंग सेंटर, टीला रोड और आसपास के क्षेत्र।

संबंधित खबरें...

Back to top button