ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में बिजली कटौती का असर, 35 इलाकों में पावर शटडाउन, जानिए कौन से इलाकों पर पड़ेगा असर

भोपाल में बुधवार को करीब 35 इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी। यह कटौती सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगी, जब बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। बिजली कंपनी को मेंटेनेंस के लिए यह कार्य करना है, जिसके कारण इन इलाकों में बिजली की आपूर्ति में अस्थायी रुकावट आएगी। अगर आप इन इलाकों में रहते हैं, तो अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि बिजली कटौती से आपको परेशानी न हो।

कौन से इलाके प्रभावित होंगे?

यहां की लिस्ट देखें और अपने जरूरी काम पहले निपटाने की योजना बनाएं:

  • सुबह 9 से शाम 5 बजे तक: नारायण नगर और आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से 10:30 बजे तक: कादम्बनी, रामेश्वरम, गुलाबी नगर, लैंडमार्क, अमृत होम्स, और आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: डेयरी स्टेट, बरखेड़ीखुर्द, शारदा विहार, मेंडोरा, कृषि संस्थान, ओल्ड पीएचक्यू, यादवपुरा, बरखेड़ी, करुणाधाम और आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: वर्धमान ग्रीन सिटी, झील नगर, गीत बंगला, भवानी कैम्पस और आसपास।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: दानिश हिल्स व्यू, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, फाइन कैम्पस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिश कुंज डीके 1 और 2, और आसपास।
  • सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक: पुलिस हाउसिंग कॉलोनी और आसपास।

ये भी पढ़ें- सुनील मित्तल की कंपनी ने 8,485 करोड़ रुपए में बेची भारती एयरटेल की 0.84% हिस्सेदारी, भारती टेलीकॉम ने खरीदे एक चौथाई शेयर्स

संबंधित खबरें...

Back to top button