
हेमंत नागले, इंदौर। लगातार मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद सरकारी अनाज को बाजार में बेचने वाले मुनाफाखोरों के खिलाफ सभी विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में इंदौर शहर में लगातार पनप रहे कालाबाजारी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार इलाके में भ्रमण करने के दौरान खुफिया जवान रिंकू सिंह राजपूत को चावल से भरा हुआ एक लोडिंग वाहन इलाके से गुजरता हुआ दिखाई दिया। जिसे सरबजीत पिता राम सुख ने रोका, जिसके बाद चालक ने डर के कारण उसे (लोडिंग वाहन) तुरंत कहीं और ले जाने की कोशिश की।
लेकिन खूफिया जवान रिंकू राजपूत ने लोडिंग वाहन को तत्काल पकड़कर उसे थाने भिजवा दिया। बता दें कि अज्ञात बदमाश द्वारा जवान को 50 हजार रुपए रिश्वत देने की भी कोशिश की गई। लेकिन, जवान रिंकू ने जब देखा कि यह सरकारी चावल हैं (2500 किलो) और गरीबों के भरण पोषण के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजना का यह चावल है तो पुलिस द्वारा उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और थाने पर लाया गया। जहां पर थाने पर लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया गया। अब पुलिस द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह चावल कहां से लाया गया था।
सेटलमेंट के लिए साथ चलते हैं बाइक सवार
पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी इतने शातिर होते हैं कि जब भी इस प्रकार के अनाज को शहर से कहीं ले जाना होता है तो उसके आगे-पीछे दो बाइक सवार भी चलते हैं। जैसे ही पुलिस या खाद्य विभाग द्वारा इन्हें रोका जाता है तो मौके पर पहुंचकर ही यह लोग सेटलमेंट करने की कोशिश करते हैं और अधिकतर यह गेहूं और चावल को ले जाकर शहर के बाहर कहीं भी खपा देते हैं।
अब तक हो चुकी हैं सैकड़ों कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कालाबाजारी करने वाले इन आरोपियों के खिलाफ कई बार सैकड़ों कार्रवाई हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी सरकारी अनाज लगातार शहरों में कई जगह बिकते हुए भी पकड़ाया है। अब पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
#इंदौर : 2500 किलो सरकारी #अनाज बेचने वाला मुनाफाखोर गिरफ्तार, 50 हजार रुपए रिश्वत देने की भी कोशिश की गई। संयोगितागंज थाना क्षेत्र का मामला।#MPNews #PeoplesUpdate #Bribery @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/J7XZdJlkBw
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2023