ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Budget 2025 : भोपाल को मिल सकता है 100 करोड़ का बजट, मेट्रो और फ्लाईओवर के लिए भी जनता को उम्मीदें, GIS में सीएम मोहन यादव की घोषणा 

आज मोहन सरकार का दूसरा बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किया जाएगा। GIS में सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुसार राजधानी भोपाल के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट मिलने की उम्मीद है। बजट में परिवहन पर खास ध्यान दिया जाएगा। मेट्रो की ब्लू लाइन (भदभदा से रत्नागिरी तक), बैरागढ़-सुभाषनगर में फ्लाईओवर ब्रिज के लिए भी राशि मिल सकती है। इसके साथ पीडब्ल्यूडी ने कुछ सड़कों के लिए प्रस्ताव भेजे हैं, जिन्हें बजट में शामिल किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, पिछली बार की कई घोषणाएं अब भी पूरी नहीं हुई है, जिनके लिए इस बार फंड दिया जा सकता है।

GIS के लिए 100 करोड़ तक का प्रावधान

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को हुई GIS के चलते बजट में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए तक का प्रावधान किया जा सकता है। यह राशि नगर निगम भोपाल से अलग होगी और संबंधित विभागों जैसे पीडब्ल्यूडी, नगरीय विकास, टूरिज्म आदि के बजट में शामिल की जाएगी। इसके लिए एक विशेष मद बनाया जाएगा। साथ ही क्रियान्वयन एजेंसी भी तय होगी। सीएम ने जीआईएस के समापन पर इसकी घोषणा की थी।

अगले 1-2 महीने में पूरा होगा सड़कों का कंस्ट्रक्शन 

पिछले बजट में 1 से 9.8 किमी तक की 17 सड़कों का प्रावधान था। लेकिन कई सड़कें जैसे शाहपुरा थाने से आकृति ईको सिटी और रायसेन रोड से सोनागिरि अभी नहीं बनी है। हालांकि कोलार मेन रोड से बंजारी और कान्हा कुंज तक की सड़क GIS के दौरान बन चुकी है।

चीफ इंजीनियर संजय मस्के के मुताबिक, कुछ सड़कें अंतिम चरण में हैं और अगले 1-2 महीने में पूरी हो जाएंगी। इनके टेंडर की प्रक्रिया जारी है, जबकि नई सड़कों का प्रावधान भी बजट में शामिल हो सकता है।

प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी नहीं बनी

पिछले बजट में भोपाल में प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा हुई थी, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित किया जाना था। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग के बजट में 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था।

इसके अलावा, वीर भारत योजना के तहत वीर भारत स्थल निर्माण के लिए 80 करोड़ और भारत भवन में कलाग्राम की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट तय हुआ था। हालांकि, इन सभी प्रोजेक्ट्स पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें- Tikamgarh News : धसान नदी में नहाने गई 5 बच्चियां डूबीं, 2 की मौत, गांव में पसरा मातम 

संबंधित खबरें...

Back to top button