ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

क्या भोपाल में टूटेगा ठंड का सारा रिकॉर्ड! 58 साल बाद भोपाल में रात का पारा 3.3 डिग्री

भोपाल में इस बार ठंड ने 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात शहर का तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 1966 के बाद सबसे कम था। मौसम विभाग ने सोमवार को शीतलहर के चलने का अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ भोपाल में ठंड के दौरान बारिश आम बात है। हालांकि इस बार बारिश नहीं हुई, लेकिन लगातार सात दिनों से शीतलहर  में भारी गिरावट देखने को मिली। 

10 सालों में दिसंबर का सबसे कम तापमान दर्ज 

मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर में अब तक का सबसे कम तापमान 11 दिसंबर 1966 को 3.1 डिग्री था, जो अब तक का रिकॉर्ड है। 2021 में तापमान 3.4 डिग्री तक पहुंच चुका था, लेकिन इस बार यह 3.3 डिग्री दर्ज हुआ। इसका मतलब है कि पिछले 10 सालों में यह सबसे कम तापमान रहा और यह ओवरऑल रिकॉर्ड के भी बहुत करीब है। ओवरऑल रिकॉर्ड करीब 3.03 डिग्री है। 

भोपाल में पिछले 7 दिन से शीतलहर के असर के साथ कोल्ड डे की स्थिति भी है। बर्फीली हवा के असर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button