इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : दो पक्षों में पथराव के दो आरोपियों पर लगाया NSA, छत्रीपुरा इलाके में पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद

इंदौर। शहर स्थित छत्रीपुरा इलाके में बच्चों के पटाखे फोड़ने से जुड़े विवाद में तीन दिन पहले दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। बवाल इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया। वहीं पथराव के दो मुख्य आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सोमवार को सख्त कदम उठाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगा दिया।

दो आरोपियों पर लगाया एनएसए

पुलिस के एक अधिकारी ने ने बताया कि छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक नवंबर को बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों में पथराव हुआ था, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे। इतना ही नहीं घरों के बाहर खड़ी कार, बाइक, स्कूटर और ऑटो रिक्शा फोड़ डाली। एक ऑटो को आग के हवाले कर दिया गया।

डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि पुलिस की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने पथराव के दो मुख्य आरोपियों मोहम्मद शानू (37) और सलमान मोहम्मद (35) के खिलाफ एनएसए लगाया और गिरफ्तारी वारंट जारी किया। उन्होंने बताया, ‘‘वारंट तामील कराते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।”

अब तक 8 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

मीना ने बताया कि छत्रीपुरा क्षेत्र में अभी हालात शांतिपूर्ण हैं और पथराव के कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीसीपी ने बताया कि पथराव के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : छत्रीपुरा इलाके में दो पक्षों में पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद, पथराव कर गाड़ियों के कांच तोड़े, पुलिस ने संभाला मोर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button