
सड़क पर आमतौर पर डिवाइडर सीधे बनाए जाते हैं ताकि हादसों से बचा जा सके। लेकिन भोपाल के दानिश कुंज इलाके में पीडब्ल्यूडी ने एक अनोखे अंदाज में ‘L’ शेप का डिवाइडर बना दिया। जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसे तोड़ दिया। पीडब्ल्यूडी के ईई आरके गुप्ता ने बताया कि सड़क के एक हिस्से पर कोर्ट का स्टे होने के कारण काम आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। इसी वजह से डिवाइडर अधूरा रह गया था, जिसे अब सुधार दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी द्वारा 5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण
हाल ही में सीआई चौराहे के पास एक डिवाइडर बनाया गया था। लेकिन उसके आगे करीब 20 मीटर की सड़क अब तक नहीं बन पाई है। इसका कारण भू-अर्जन मामले में मिला स्टे बताया जा रहा है। एसडीओ डीके शर्मा ने बताया कि डिवाइडर में सुधार कर उसे सीधा कर दिया गया है। दरअसल, कोलार रोड स्थित सीआई चौराहे तक पीडब्ल्यूडी 5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर रहा है, जिसकी लागत 40 करोड़ रुपए है। दानिश चौराहा और सीआई चौराहे के पास कुछ काम अभी बाकी है।
कांग्रेस ने जताया था विरोध
कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी की इस गलती की शिकायत की थी। कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर भोपाल कलेक्टर और लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर संजय मस्के से शिकायत की थी। यह डिवाइडर ऐसा बनाया गया था कि हादसा होना तय था। इसलिए दोषी अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि, शिकायत के बाद सोमवार शाम अफसर मौके पर पहुंचे और डिवाइडर को ठीक करवा दिया। यह डिवाइडर दो दिन पहले ही बनाया गया था।
ये भी पढ़ें- मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाला, कहा – ‘स्वार्थी और अहंकारी हो गए हैं’
One Comment