
भोपाल: राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी इलाके में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार रात शव को बरामद किया और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि किसान पिछले तीन महीने से मानसिक तनाव में था और इलाज करवा रहा था।
3 महीने से था मानसिक तनाव में
ईटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जन सिंह के अनुसार, मृतक किसान की पहचान तखत सिंह जाट (36), निवासी रायपुर के रूप में हुई है। वह खेती-किसानी करता था और परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि वह कुछ पारिवारिक समस्याओं की वजह से मानसिक रूप से परेशान था और डॉ. आर.एन. साहू से उसका इलाज चल रहा था।
डॉक्टर के पास जाने की बजाय खेत चला गया
मंगलवार को परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाने वाले थे। साला और भतीजे ने उसे तैयार होने के लिए कहा। वह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार को लगा कि वह खेत में चला गया होगा, लेकिन जब देर तक नहीं लौटा, तो साला और भतीजा उसे देखने पहुंचे। खेत में दिल दहला देने वाला दृश्य था- किसान का शव पेड़ से लटका मिला। उसने गमछे से फांसी लगा ली थी।
पुलिस कर रही जांच, नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों के बयान के आधार पर आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। क्या मानसिक तनाव बना वजह? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा 2025 : दीपिका पादुकोण ने बच्चों को दिया मेंटल हेल्थ टिप्स, बताया किस सब्जेक्ट से होती थी घबराहट