ताजा खबरराष्ट्रीय

‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन पर हुआ हंगामा, मामला शांत करने के लिए गायिका को मांगनी पड़ी माफी, ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम की घटना

पटना में अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ को लेकर विवाद हो गया। भजन गायिका देवी को न केवल माफी मांगनी पड़ी, बल्कि जय श्रीराम के नारे भी लगाने पड़े। उसके बाद ही स्थिति शांत हुई और कार्यक्रम दोबारा शुरू हो सका। इस घटना पर आरजेडी (RJD) नेता लालू प्रसाद यादव ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गांधी जी का भजन गाने पर नीतीश कुमार के भाजपा सहयोगियों ने हंगामा किया। कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ‘मैं अटल रहूंगा’ के तहत किया था।

‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाया तो नाराज हो गए लोग 

अटल जयंती समारोह के दौरान गायिका देवी ने भारत माता की जय और अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद जब उन्होंने ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन गुनगुनाया और ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ की पंक्ति गाई, तो सभागार में मौजूद 60-70 युवा कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसके साथ वो खड़े होकर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। 

देवी ने स्थिति संभालने की कोशिश करते हुए कहा कि भगवान सबके हैं और उनका उद्देश्य केवल राम को याद करना था। जब बात नहीं बनी, तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, ‘अगर आपके दिल को ठेस लगी है, तो मैं सॉरी कहती हूं।’ बावजूद इसके, कुछ लोग नारे लगाते हुए बाहर जाने लगे। अंत में देवी ने भी जय श्री राम का नारा लगाया।

ये विवाद अनएक्सपेक्टेड था- देवी, लोक गायिका

लोक गायिका देवी ने कहा कि यह विवाद पूरी तरह अनएक्सपेक्टेड था। यह गांधी जी का प्रिय भजन है और सम्मान के बाद मंच पर सभी ने इसे गाने का अनुरोध किया। विवाद के दौरान मंच पर मौजूद लोग भी यह समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है। बाद में पता चला कि भजन में अल्लाह का जिक्र सुनकर कुछ लोग नाराज हो गए। जबकि मंच पर शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे और विवाद की कोई वजह नहीं थी।

देवी ने कहा कि उन्हें लगा कहीं उनकी कोई बात किसी को बुरी न लग गई हो, इसलिए उन्होंने स्वेच्छा से माफी मांग ली। इस गाने पर विवाद होगा, ऐसा उन्होंने सोचा भी नहीं था। माफी मांगने के लिए उन पर कोई दबाव नहीं था। आयोजक और भाजपा नेता अश्विनी चौबे भी इस घटना से परेशान हो गए थे। देवी ने कहा कि विरोध करने वालों ने अपनी छोटी सोच का परिचय दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button