
कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र के देवगांव में अवैध शराब की बिक्री को लेकर सोमवार को हुए विवाद में शराब दुकान के कर्मचारियों से मारपीट करने के बाद दुकान में आग लगा दी गई। इस घटना में दुकान का एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार, रीठी थाना क्षेत्र के देवगांव में शराब दुकान है। जहां गांव के ही यादव परिवार के लोगों ने धावा बोलते हुए कर्मचारियों से मारपीट की और दुकान को आग लगा दी। कर्मचारी जान बचाकर भागे। घटना में दुकान में रखी शराब को नुकसान हुआ है। वहीं मारपीट की घटना में शराब दुकान का एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसे समीप के अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और दमकल विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने दमकल वाहन के सहयोग से आग पर काबू पा लिया है।
#कटनी : अवैध #शराब की बिक्री को लेकर हुआ विवाद। शराब दुकान के कर्मचारियों से मारपीट कर दुकान में लगाई #आग। रीठी थाना क्षेत्र के देवगांव का मामला।@MPPoliceDeptt #Liquor @CollectorKatni #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/a3QaZfZHkh
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 1, 2023
मौके पर पहुंचे अधिकारी
शराब ठेकेदार के लोग अवैध शराब बेचने की बात कहते हुए गांव के शिवकी यादव से विवाद करने गए थे। जिसमें उन्होंने मारपीट भी की। कुछ ही देर में शिवकी यादव और उसके परिवार के लोग शराब दुकान पहुंच गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए दुकान को आग लगा दी। घायल को इलाज के बाद रीठी अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं मौके पर एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी शालनी परस्ते, तहसीलदार राजेश कौशिक भी पहुंच गए हैं।