
इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। ये हादसा खंडवा रोड स्थित शुभदीप नर्सिंग कॉलेज के पास शाम करीब 5.30 बजे हुआ है। मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा किया और इंदौर-खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया। इसके खंडवा रोड पर कई किमी लंबा जाम लग गया।
जाम में फंसे कई वाहन
जानकारी के मुताबिक, लाइनमैन पंकज पटेल परमिट लेकर खंभे पर लाइन सुधारे के लिए चढ़ा था। तभी अचानक से लाइन चालू हो गई और उसे करंट लग गया। परिजनों और स्थानीय रहवासियों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विरोध के चलते रहवासियों ने खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया। इसके कारण खंडवा रोड पर कई किमी लंबा जाम लग गया और जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंस गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
#इंदौर : सिमरोल क्षेत्र स्थित शुभदीप नर्सिंग कॉलेज के पास करंट लगने से #लाइनमैन की मौत। बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहा था। मौत के बाद गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने इंदौर-#खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया।#MPNews #PeoplesUpdate @CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt @PradhumanGwl pic.twitter.com/VEcdCsmFHe
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 27, 2023
ये भी पढ़ें: रतलाम रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी: बदमाशों ने यात्रियों के साथ खुलेआम मारपीट कर चाकू से किया हमला; देखें VIDEO