इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : लाइनमैन की करंट लगने से मौत, खंडवा रोड पर किया चक्काजाम; बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। ये हादसा खंडवा रोड स्थित शुभदीप नर्सिंग कॉलेज के पास शाम करीब 5.30 बजे हुआ है। मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा किया और इंदौर-खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया। इसके खंडवा रोड पर कई किमी लंबा जाम लग गया।

जाम में फंसे कई वाहन

जानकारी के मुताबिक, लाइनमैन पंकज पटेल परमिट लेकर खंभे पर लाइन सुधारे के लिए चढ़ा था। तभी अचानक से लाइन चालू हो गई और उसे करंट लग गया। परिजनों और स्थानीय रहवासियों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विरोध के चलते रहवासियों ने खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया। इसके कारण खंडवा रोड पर कई किमी लंबा जाम लग गया और जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंस गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें: रतलाम रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी: बदमाशों ने यात्रियों के साथ खुलेआम मारपीट कर चाकू से किया हमला; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button