ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी में भाई-बहन पर गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत; फसल को ढकने गए थे खेत

शिवपुरी। प्रदेश का मौसम बदल गया है। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बाराई में बारिश के बीच बिजली गिरने से अपने खेत पर कटी फसल को ढकने गए एक युवक की मौत हो गई। जबकि, उसकी बहन गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

फसल को ढकने खेत गए थे भाई-बहन

दरअसल, शनिवार शाम को शिवपुरी शहर आसपास के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा हुई थी। इसी दौरान बिजली गिरने से यह घटना घटित हुई है। वहीं बदरवास थाना क्षेत्र के बारई गांव में भी हल्की बारिश हुई थी। जिसे देख गांव के किसान मुन्ना लाल कुशवाह का बेटा नीरज कुशवाह अपनी छोटी बहन उषा के साथ खेत पर कटी पड़ी मसूर की फसल को ढांकने के लिए गए थे।

इसी दौरान तेजी से बादल कड़के और भाई-बहन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में दोनों बुरी तरह झुलस गए। वहीं खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी।

पुलिस ने शुरू की जांच

परिजनों ने तत्काल भाई-बहन को बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही नीरज ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नीरज की बहन उषा का इलाज चल रहा है। बदरवास पुलिस ने रविवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: सागर में भीषण सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे; गाड़ी काटकर घायलों को निकाला बाहर

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button