
जबलपुर। शहर के आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुए की आवाजाही बढ़ती जा रही है। सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे शोभापुर इलाके में रहने वाले एक एडवोकेट के घर के पास तेंदुए के सीसीटीवी में कैद होने के बाद दहशत फैल गई। आनन-फानन में रहवासियों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची।
रहवासियों को अलर्ट किया
बताया जाता है शोभापुर निवासी एडवोकेट सम्मती सैनी ने अपने घर पास के सामने से निकले तेंदुए को जैसे ही सीसीटीवी कैमरे में देखा। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने यहां पर पहुंचकर रहवासियों को अलर्ट करते हुए कहा कि वे अकेले न निकलें। विभाग ने पालतू पशुओं को खुले में नहीं छोड़ने की सलाह दी है। गौरतलब है कि खमरिया से लगे हुए जंगल में तेंदुए का आवाजाही लगातार बनी हुई है। लेकिन पहली बार तेंदुआ शोभापुर तक आया है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि तेंदुए भोजन की तलाश में अब शहरी क्षेत्र में विचरण कर रहा है।