जबलपुरमध्य प्रदेश

Leopard in Jabalpur : खेत में तेंदुआ देख ग्रामीणों ने घेरा, डरकर भागने में हुआ घायल तो लाया गया जबलपुर

सिहोरा वनक्षेत्र के अंतर्गत इंद्राना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खेत में ग्रामीणों ने तेंदुए के शावक को देखा। छोटे से तेंदुए को देख ग्रामीणों ने डंडे लेकर उसे भगाने की कोशिश की जिसमें वह घायल होकर खेत में ही छिप गया। इसके बाद वन विभाग द्वारा तेंदुए को रेस्क्यू कर जबलुपर लाया गया।

लगभग 6 माह का है तेंदुआ

स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर की संचालिका डॉ. शोभा जावरे ने  बताया कि शनिवार सुबह ग्रामीणों के द्वारा शावक को भगाने का प्रयास किया गया था। वह डर के कारण खेत में छिप गया। जिसके बाद इंद्राना रेंज के करीब 6 रेंजर अपने वनरक्षकों के साथ गांव पहुंचे और उसे पकड़कर जबलपुर लाए। तेंदुए के मुंह से खून निकल रहा था, परीक्षण में पाया गया कि उसका दांत टूट गया व उसकी जीभ में भी चोट है।

जबलपुर में चल रहा इलाज

तेंदुए को सिहोरा वनक्षेत्र से प्राथमिक उपचार के लिए सुबह 9:30 बजे स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ कॉलेज (वेटरनरी) लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है, स्थिति में सुधार के बाद उसे वापस वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – सिहोरा में सनसनीखेज वारदात : बेटे ने पिता को खटिया में बांधकर जिंदा जलाया,

यह भी पढ़ें – लेफ्टिनेंट कर्नल के मकान में ऐसे हुई थी लाखों की चोरी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद किया खुलासा

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button