इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP News : पेड़ पर चढ़े तेंदुए के शावक को कड़ी मशक्‍कत के बाद पकड़ा, मादा तेंदुआ का इंतजार करेंगे वनकर्मी

बड़वानी। जिले के पानसेमल वन परिक्षेत्र के जलगोन क्षेत्र में पेड़ पर चढ़े तेंदुए के शावक के नीचे उतरने पर उसे रेस्क्यू किया गया। पानसेमल के उप वन परिक्षेत्र अधिकारी राजकमल आर्य ने बताया कि सूचना मिलने पर करीब 8:30 बजे सुबह वन अमला प्रकाश पाटिल के खेत के समीप पहुंचा।

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे से तेंदुआ पेड़ पर असहज होकर घूम रहा था। उन्होंने बताया कि वन अमले के पहुंचने तक तेंदुआ नीचे उतर आया था और करीब 500 लोगों की भीड़ से उसे सुरक्षित बचाना और रेस्क्यू करना मुख्य लक्ष्य था।

शावक को जान से मार देते ग्रामीण

सेंधवा के वन मंडलाधिकारी आईएस गडरिआ ने बताया कि अनियंत्रित हो रहे ग्रामीणों के चलते पुलिस बल बुलाया गया और शावक को गिरफ्त में लेने के प्रयास शुरू किए गए। उन्होंने कहा कि यदि रात्रि का इंतजार किया जाता तो यह आशंका थी कि ग्रामीण उसे घेर कर पत्थरों और डंडों से मार देते। इस जोखिम के चलते उसे पकड़ने के जाल बुलाया गया तथा दो मुंह की लकड़ियां तैयार की गई। तेंदुआ ग्रामीणों के डर से एक गड्ढे में जाकर बैठ गया और हटाए जाने पर वह झाड़ियों में छिप गया। जिसे वन अमले ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। उसका शारीरिक परीक्षण कर उसे पिंजरे में रखा गया है।

मादा तेंदुआ का इंतजार करेगा वन अमला

फिलहाल वन अमले को निर्देश दिए गए हैं कि वह 12 माह के नर शावक की मां मादा तेंदुआ का इंतजार करें और आस पास उसके पग मार्ग का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि यदि मादा तेंदुआ अपने शावक को नहीं पाएगी तो वह हिंसक हो सकती है। यदि मादा तेंदुआ उसे ढूंढने आती है तो उसे क्षेत्र के ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा। नहीं तों शावक को इंदौर स्थित चिड़यिाघर भेजा जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button