नई दिल्ली। Lenovo ने अपनी IdeaPad सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में IdeaPad Slim 5 Pro लॉन्च कर दिया है। नया लेनोवो लैपटॉप 11th Genereation इंटेल कोर और AMD Ryzen प्रोसेसर के साथ आया है। लैपटॉप में 16GB तक DDR4 रैम और 1TB तक SSD शामिल हैं। Lenovo IdeaPad Slim 5 Pro एक स्लिम फॉर्म फैक्टर में आता है। यह दो स्क्रीन साइज में 2.2K रिजोल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस समर्थन के साथ आया है।
Lenovo IdeaPad Slim 5 Pro की कीमत
लेनोवो आइडियापैड स्लिम 5 प्रो की भारत में कीमत 77,990 रुपए से शुरू होती है। यह लैपटॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफ़लाइन स्टोर के साथ ही लेनोवो की ऑफिशियल वेबसाइट Lenovo.com पर उपलब्ध है।
Lenovo IdeaPad Slim 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस
लेनोवो आइडियापैड स्लिम 5 प्रो दो स्क्रीन ऑप्शन में आता है। एक स्क्रीन साइज 16-इंच WQXGA (2560 x 1600 पिक्सल) IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है, वहीं दूसरा 14-इंच डिस्प्ले और 2.2K रिजोल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले 100 प्रतिशत sRGB कलर गेमयूट और 350 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें Intel Iris Xe या AMD Radeon के साथ-साथ Nvidia GeForce ग्राफिक्स शामिल हैं। इसमें 16GB तक DDR4 रैम और 1TB तक SSD M.2 PCIe स्टोरेज है। यह विंडोज 10 पर चलता है और इसे विंडोज 11 में अपग्रेड किया जा सकता है।
आइडियापैड स्लिम 5 प्रो पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1 और अन्य पोर्ट शामिल हैं। अन्य फीचर्स में Face recognition के साथ 720p वेब कैमरा, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर है। लैपटॉप में अमेजन एलेक्सा और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टाना सपोर्ट के साथ ड्यूल माइक्रोफोन शामिल हैं। 16-इंच डिस्प्ले मॉडल समकक्ष 75Whr बैटरी है, वहीं 14-इंच मॉडल के लिए 56.5Whr बैटरी है। 16 इंच के मॉडल का वजन 1.9 किलोग्राम है और 14-इंच मॉडल का वजन 1.38 किलोग्राम है ।