ताजा खबरराष्ट्रीय

‘कांग्रेस छोड़ दो, वरना…’ बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी

सोनीपतकांग्रेस में हाल में शामिल हुए ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उन्होंने बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि पूनिया को विदेशी नंबर से सोशल मीडिया मंच ‘वॉट्सऐप’ पर धमकी दी गई है।

बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना…

पुलिस के मुताबिक, बजरंग को दी गई धमकी में लिखा है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। जिला पुलिस प्रवक्ता रविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और हम जांच कर रहे हैं।

राजनीति में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की एंट्री

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का राजनीति में प्रवेश हुआ है। दिल्ली में शुक्रवार को दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। गौरतलब है कि कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को विधानसभा का टिकट नहीं दिया है, जबकि विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें- क्या चुनाव लड़ पाएंगे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया? जानिए रेलवे से इस्तीफे के बाद का अपडेट

संबंधित खबरें...

Back to top button