ताजा खबरभोपाल

निष्क्रिय भाजपाइयों को सक्रिय करने सत्ता-संगठन के नेता पूछ रहे उपाय!

गुरुवार देर रात 8 संसदीय क्षेत्रों के पदाधिकारियों से लिया काम का ब्यौरा

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए सभी 29 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपा सत्ता-संगठन के नेता मैदानी तैयारियों की समीक्षा में जुट गए हैं। गुरुवार देर रात तक 8 संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारी, प्रभारी और उम्मीदवारों से चुनावी कामकाज का ब्यौरा लिया गया। उनसे यह भी पूछा गया कि क्षेत्र में ऐसे कौन-कौन बड़े नेता हैं जो सक्रिय नहीं है। ऐसे नेताओं का भी लेखा-जोखा मांगा गया जिनके पास चुनाव से जुड़ी जवाबदारी नहीं है। यह भी पूछा गया कि ऐसे लोगों को चुनावी काम पर लगाने के लिए भोपाल में किससे फोन कराना है। आॅप्शन के बतौर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश या फिर संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के नाम बताए गए। लोस चुनाव में भाजपा ने यह प्रयोग पहली बार किया है कि सभी सीटों के लोस प्रभारी, संयोजक, जिलाध्यक्ष को भोपाल बुलाकर चुनावी रणनीति भी समझाई जा रही है।

अभियान

पूछा- कैसे जीतेंगे हारे हुए बूथ एक दर्जन सीटों पर पिछले चुनावों में हारे हुए बूथों का ब्यौरा रखा गया। बूथ विजय अभियान का ब्यौरा मांगा गया। क्षेत्रीय नेताओं से यह भी पूछा गया कि बताएं- हारे हुए बूथों को जीतने क्या रणनीति है?1

विपक्ष

कांग्रेस को तोड़ने की रणनीति बनी बैठक में ऐसे प्रमुख विपक्षी और प्रभावी नेताओं की डिटेल भी पूछी गई जिन्हें अपने पाले में मिला सकते हैं। कांग्रेस अथवा अन्य दलों से उन्हें तोड़ने की रणनीति पर भी चर्चा की गई।

मनौव्वल

नाराज नेताओं की किससे बात कराएं बैठक में रूठे और नाराज नेताओं की जानकारी भी मांगी गई। संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं के ऐसे प्रभावी और बड़े नेताओं को मनाने के लिए सीएम अथवा प्रदेश अध्यक्ष किससे बात कराएं।

योजनाए

लाभार्थी संपर्क की रिपोर्ट मांगी क्षेत्र में घर-घर जाकर लाभार्थी संपर्क और योजनाओं की ब्रांडिंग की रिपोर्ट भी मांगी गई। लाभार्थी संपर्क और बूथ विजय अभियान पर गंभीरता से काम करने की नसीहत दी गई है।

इन सीटों का हुआ ऑडिट

गुरुवार की बैठक में मालवा-निमाड़ अंचल की ट्राइबल सीटों को लेकर चिंता जताई गई। पहले चरण में मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और जबलपुर संसदीय क्षेत्र पर विचार मंथन हो चुका है। इसके बाद गुना, सतना, भिंड, खरगोन, ग्वालियर, धार, रतलाम-झाबुआ और देवास के प्रत्याशी,क्षेत्रीय नेता और पदाधिकारियों को बुलाया गया।

मिशन-29 अभियान को सफल बनाने में जुटी भाजपा

मप्र में भाजपा अपने मिशन-29 अभियान को सफल बनाने में जुटी है। चुनाव प्रबंधन समिति और क्षेत्रीय नेताओं के बीच मैदानी रणनीति पर निरंतर चर्चा चल रही है। केंद्रीय नेतृत्व के साथ सत्ता-संगठन के नेता करीब एक दर्जन सीटों की समीक्षा कर चुके हैं। हर बूथ पर वोटिंग बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। – आशीष अग्रवाल मीडिया प्रभारी भाजपा मप

संबंधित खबरें...

Back to top button