
इंदौर। शहर में मस्जिदों में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान के खिलाफ मुहिम चलाने वाले वकील मनीष गड़कर पर देर रात हमला हुआ है। 3 मुस्लिम युवकों ने एडवोकेट के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला किया। वकील को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना की बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निंदा की है। उन्होंने कहा इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की ताकतों को इंदौर में पनपने नहीं देंगे। हम इन ताकतों को कुचल के रख देंगे।
केस का बहाना कर आए थे तीन युवक
ये मामला सोमवार रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के मल्हार आश्रम के पास का है। एडवोकेट मनीष गड़कर अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, तभी केस के सिलसिले के बहाने तीन युवक मिलने आए और मनीष पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वकील को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद कई वकील सदर बाजार थाने पहुंचे।
आरोपियों ने कहा- तुम मुस्लिमों के खिलाफ अनर्गल पोस्ट करते हो
हमले के बाद पूरे मामले की शिकायत वकील ने सदर बाजार पुलिस से की है। वकील मनीष गड़कर ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम 8:30 बजे उनके ऑफिस पर तीन मुस्लिम युवक आए। तीनों ने केस के सिलसिले में पहले चर्चा की, इसके बाद अचानक से उन्होंने कहा कि तुम बहुत मुस्लिम लोगों के खिलाफ अनर्गल पोस्ट करते हो और तीनों युवकों ने हमला कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।
वकील को मिल रही थी जान से मारने की धमकियां
गौरतलब है कि वकील मनीष गड़कर पिछले दिनों मस्जिद में होने वाली लाउडस्पीकर से आजान को लेकर हाईकोर्ट में मुद्दा उठाया था। इसके बाद से लगातार मनीष को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
#इंदौर : मल्हारगंज थाने पर एक #वकील के हमले को लेकर #कैलाश_विजयवर्गीय ने कहा, घटना निंदनीय है। इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम इन ताकतों को कुचल के रख देंगे। हम #प्रशासन से बात करेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।@KailashOnline @MPPoliceDeptt #MPNews… https://t.co/iIFiNvnkrY pic.twitter.com/f1FT4GvyRn
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 21, 2023
विजयवर्गीय बोले- ऐसी ताकतों को कुचल देंगे
इंदौर में वकील पर हुए हमले को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसी ताकतों को हम कुचल कर रहेंगे। इन ताकतों को इंदौर में पनपने नहीं दिया जाएगा। हम प्रशासन से कहेंगे की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हम भी सक्षम हैं। इस मामले में हम बिल्कुल दृढ़ निश्चय है। इंदौर में इस प्रकार की ताकतों को पनाह देने वालों को तो बक्शा ही नहीं जाएगा।