
गुटखा-पाउच खाकर शहर की सड़कों पर गंदगी करने वालों के लिए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, प्रिया डांगी ने शहर में नो थू-थू अभियान का शुभारंभ किया है। इसके तहत महापौर और महापौर परिषद सदस्य ने महू नाका डिवाइडर की सफाई की। इसके साथ ही उन्होंने महू नाका चौराहा पर स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाई।

गाना सुनाकर जनता को करेंगे जागरुक
शहर में नो थू-थू अभियान के माध्यम से जनता को स्वच्छता बनाए रखने के लिए सड़क या डिवाइडर पर ना थूकने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसे लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही यहां-वहां थूकने से रोकने के लिए बनाए गए गीत को भी लॉन्च किया है।

शहर के डिवाइडरों की पीली और काली लाइन को थूक थूककर लाल लाइन में बदलने वालों को महापौर ने संदेश दिया कि ऐसा ना करें।

थूकने वालों पर लगेगा स्पॉट फाइन
अब नगर निगम इस प्रयास में जुट गई है कि शहर की सड़कों पर पान गुटखा थूकने वालों को कैसे रोका जा सके। इसके लिए नगर निगम सड़क, फुटपाथ और दीवारों पर थूकने वालों पर स्पॉट फाइन लगाने की तैयारी कर चुका है। बता दें कि मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए शेड जो हाल ही में रंगे गए थे, इंदोर की जनता ने उस पर भी थूक कर उसे लाल कर दिया है। बता दें कि इस बार से स्वच्छता सर्वेक्षण में रेड स्पॉट की संख्या पर भी फोकस होगा। इस पर भी अंक मिलेंगे।

#इंदौर महापौर #पुष्यमित्र_भार्गव और महापौर परिषद सदस्य #प्रिया_डांगी ने शहर में #नो_थू_थू_अभियान के तहत महू नाका डिवाइडर की सफाई की। उन्होंने महू नाका चौराहा पर #स्टॉप_रेड_स्पॉट_एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।@advpushyamitra @SwachhIndore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/93RPwBHToE
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 5, 2022